शिक्षक, भविष्य के राष्ट्र निर्माताओं को अपने आचार - विचार से प्रभावित कर उन्हें तराशने का काम करता है। इसलिये शिक्षक अपने विद्यार्थियों के कल्याण के लिये हमेशा चिन्तित रहकर उन्हें लाभ पहुंचाने का प्रयास करते है।
जिले के सबसे पिछड़े विकासखण्ड पाटी के प्राथमिक विद्यालय डूडिया फल्या अंजराड़ा में पदस्थ शिक्षक श्री हेमन्त पाटीदार ने कोरोना वायरस के कारण बंद स्कूल समय का लाभ उठाते हुये अपने विद्यालय के 25 विद्यार्थियों का डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनवाया है। जिससे अब इन विद्यार्थियों को भविष्य में अपने जाति प्रमाण पत्र के लिये कभी भी भटकना नही पड़ेगा ।
शिक्षक ने लाक डाउन का उपयोग कर 25 बच्चों का बनवाया डिजिटल जाति प्रमाण पत्र - बड़वानी
Friday, July 03, 2020
0