इंदौर में कोरोना मरीजों के सफल उपचार का सिलसिला जारी है। इंदौर में अरविंदों हॉस्पिटल से आज 26 मरीजों को सफल उपचार के पश्चात् स्वस्थ्य कर डिस्चार्ज किया गया।
डिस्चार्ज किए गए मरीजों में तीन महू क्षेत्र के, दो सेंधवा क्षेत्र के तथा शाजापुर, बड़वानी, धार, हरदा और देवास के एक-एक मरीज शामिल है। इस तरह आज इंदौर के 16 तथा अन्य जिलों के 10 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा 13 जुलाई, 2020 को जारी बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कुल एक लाख पांच हजार 322 सेंपल प्राप्त हुए। जांच के उपरांत पांच हजार 403 मरीज पॉजिटिव पाये गये। इनमे से 273 की मृत्यु हुई। इस अवधि में चार हजार 28 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। इसके उपरातं एक हजार 102 मरीजों का विभिन्न अस्पातालों में उपचार किया जा रहा हैं।
सफल उपचार के पश्चात् 26 कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज "खुशियों की खबर "
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags