कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने शहडोल संभाग के दूरदराज क्षेत्रो में बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि संभागीय मुख्यालय एवं जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों, एवं ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में समुचित सुधार लाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए कि अमरंकंटक क्षेत्र के पहाड़ियों में बसे गावों में विद्युत की आपूर्ति में भी सुधार लाने का प्रयास करें। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल ने उक्त आदेश गत दिवस विद्युत विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने विद्युत विभाग के अधिकारियो को मेडिकल कॉलेज, शंभूनाथ विश्वविद्यालय एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में भी बिजली समुचित आपूर्ति करने हेतु आवष्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री विद्युत विभाग श्री केके अग्रवाल ने बताया कि संभागीय मुख्यालय शहडोल एवं सभी जिला मुख्यालयों मंे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जारही है। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग 7 नवीन 33 केव्ही स्टेशन स्वीकृत हुए है इससे शहडोल संभाग में विद्युत वितरण में सुधार होगा। उन्होने बताया कि शहडोल संभाग में इंद्रिरा गृह ज्योति योजना के अन्तर्गत 2 लाख 97 हजार 144 परिवारो के घरों को विद्युत कनेक्षन दिए गए है। वहीं कोविड-19 रिलिफ के तहत 1 लाख 97 हजार 397 घरेलू उपभोक्ताओं को रिलिफ पहुंचाया गया है।
संभाग के दूरदराज के क्षेत्रों में बिजली की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित कराए- कमिश्नर
Sunday, July 19, 2020
0
Tags