सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री अरविंद भदौरिया गुरूवार को देवास जिले के प्रवास पर रहेंगे। मंत्री श्री भदौरिया गुरूवार को प्रात: 9 बजे भोपाल से देवास जिले के लिये प्रस्थान करेंगे। वे प्रात: 11 बजे दौलतपुर विश्राम गृह और दोपहर 12 बजे आमला ताज पहुँचेंगे। यहाँ वे स्व. श्री अजय जी पाटीदार व पूर्व विधायक श्री तेज सिंह सेंधव के निवास पर उनके परिजनों से भेंट करेंगे। दोपहर बाद 1 बजे हाटपिपल्या आयेंगे यहाँ गुरूकृपा गार्डन में कोर समिति, प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर बाद 2 बजे कार्य विभाजन की बैठक तथा दोपहर बाद 3 बजे कार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3.30 बजे प्रेस कान्फ्रेंस लेकर सायं 4.30 बजे हाटपिपल्या से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
सहकारिता मंत्री का देवास जिले का दौरा कार्यक्रम
Wednesday, July 15, 2020
0
Tags