Type Here to Get Search Results !

साढ़े 3 साल में नहीं होगे विकास कार्य प्रभावित-विधायक जायसवाल

90 लाख रुपये की लागत से बनेगी सीसी रोड










     वारासिवनी नगर के विकास को तेजी से बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा नगर में विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन लगातार किये जा रहे है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बुधवार को नगर के वार्ड नं 5 में स्थित लालबर्रा मार्ग से लेकर वन विभाग के सामने से होते हुए बगीचे के पीछे से लेकर बालाघाट मुख्य सडक़ मार्ग एवं वन विभाग के सामने से होकर तहसील कार्यालय के सामने मुख्य सडक़ मार्ग को जोडने वाला बॉयपास सडक़ मार्ग बेहद जर्जर स्थिति में हो गया है। जिससे इस मार्ग से आने-जाने वाले नागरिकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।
     इस सडक़  मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन बुधवार को वन विभाग के समीप मध्यप्रदेश राज्य खनिज विकास निगम अध्यक्ष व विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर कुदाली चलाकर कार्य का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात विधायक प्रदीप जायसवाल व नगरपालिका परिषद वारासिवनी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती स्मिता प्रदीप जायसवाल सहित मंचासीन अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस सडक़ मार्ग का निर्माण 90 लाख 67 हजार रूपये की राशि से किया जायेगा।
     इस अवसर पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि नगर के बॉयपास की समस्या विगत कई वर्षो से बनी हुई हैं, यह सडक़ मार्ग पूरी तरह से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ी हुई हैं। इसके लिए लगातर प्रयास किए जा रहे थे, लेकिन राजनीतिक कारणों से यह पूरा नहीं हो पा रही थी। लेकिन पिछले माह से लगातार प्रयास किए जाने के बाद 90 लाख 67 हजार रूपये की लागत से बालाघाट रोड से पानी टंकी मार्ग तक व कमला नेहरू स्कूल से तहसील कार्यालय मार्ग तक सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य करवाया जायेगा। वहीं आने वाले साढ़े तीन साल में कोई भी कार्य प्रभावित ना रहे, इसका पूरा प्रयास किया जाएगा।
     उन्होंने कहा कि सडक़ मार्ग के निर्माण कार्य के साथ-साथ दोनों तरफ नालियों का निर्माण भी करवाया जायेगा, जिससे सडक़ के पानी की निकासी की भी व्यवस्था हो जायेगी। जिसके लिए अधिकारियों को स्टीमेट तैयार करने के लिए कहा गया है। श्री जायसवाल ने कहा कि वर्ष 2013 में इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति मिल गई थी, जिसका भूमिपूजन भी किया गया था। लेकिन इंडोर स्टेडियम निर्माण नहीं हो पाया था। लेकिन इस बार उस अनुभव का लाभ लेते हुए नई सरकार को समर्थन दिया, उसका परिणाम है कि जो कार्य अधूरे पड़े हैं, जिसका भूमिपूजन होने के बाद कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था, उन्हें अब प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि करीब 1 करोड़ रूपये की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है।
     श्री जायसवाल ने कहा कि नगर की शोभा बढ़ाने हेतु स्ट्रीट लाईट भी लगवाई गई हैं। नगर के दीनदयाल चौक से लेकर वारा रेल्वे क्रासिंग तक स्ट्रीट लाईट लगवाई जायेगी। वहीं नगर के जितने भी जर्जर मार्ग हैं, जल्द ही राशि स्वीकृत करवाकर डामरीकरण किया जाएगा। जिससे नगर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
     उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा मोक्षधाम का दो बार दौरा कर जायजा लिया गया हैं और चालू निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर वेटिंग हाल, मोक्षधाम के अंदर गार्डन आदि का निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। स्थानीय शासकीय शंकरसाव पटेल कालेज चौक स्थित ज्योतिबा फूले चौक के बगीचे का निर्माण कार्य करवाकर आज कई लोगों के व्यवसाय का जरिया उस जगह को बना दिया गया हैं। श्री जायसवाल ने कहा कि वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र की जनता ने उन्हें निर्दलीय के रूप में जीताकर लाया हैं, तो निश्चित ही आने वाले समय में क्षेत्र के विकास के लिए वह भरपूर कोशिश करेंगे।
     इस अवसर पर तहसीलदार राजेन्द्र टेकाम, सीएमओ राधेश्याम चौधरी, निवर्तमान नपा उपाध्यक्ष श्रीमती दीपलता देशमुख, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रीना संजय कासल, निवर्तमान पाषर्दद्वय संदीप मिश्रा, सुनील जायसवाल, मोहम्मद दाऊद मंसूरी, संतोष आड़े, आनंद बिसेन, जिला कांग्रेस महामंत्री विनय सुराणा, रत्नेश मिश्रा, टेकचंद कलाईत, गिरधारी चिमनानी, कमलेश सोहाने, डां आर के डोंगरे, प्रवीण रूसिया, दिलीप मराठे, दिलीप जोशी, हेमंत देशमुख, पूर्व पार्षद धानू लांजेवार, अजीत रामचंदानी, मदनलाल सेनभक्त, युवा बिग्रेड अध्यक्ष मिलिंद नगपुरे, राहुल अरोरा, डॉ. अमन खोसला, जावेद अली, जगदीश नेमा, उत्कर्ष कासल, जसवंत पटले, मोनू लिमजे, अभिषेक रिंकु दुबे, रिंकू चापूकर, अमित येरपुडे, राहिल खान, वसीम अली, चित्रेश बिसेन, मंजू भोंडले, श्रीमती ललिता बुर्डे, अरमान खान सहित अधिकारीगण और कर्मचारीगण व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.