मिशन संचालक, एनएचएम छवि भारद्वाज ने दिये निर्देश
मिशन संचालक, एनएचएम मध्य प्रदेश ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मध्य प्रदेश को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सिविल डिस्पेंसरी के समय निर्धारण के लिए पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं के समय में समानता लाए जाने के उद्देश्य से एवं मरीज की सुविधा के लिए समस्त सिविल डिस्पेंसरी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। शासकीय कार्यालय में संचालित सिविल डिस्पेंसरी का समय कार्यालयीन समय अनुसार 10:30 बजे से 5:30 बजे तक रहेगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित संजीवनी क्लीनिक का संचालन समय पूर्व की भांति प्रातः 10:00 से 6:00 बजे तक रहेगा।
उक्त संबंध में संस्था स्तर पर अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं ओपीडी, टेस्ट (8 कार्ड टेस्ट संस्थापक एवं 48 टेस्ट हब एंड स्पोक के माध्यम से जिला अस्पताल पर ) मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी एवं टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवा, असंचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत असंचारी रोग की स्क्रीनिंग, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, प्राथमिक उपचार सेवा, सामुदायिक गतिविधियां (आउटरीच कैप का संचालन) पुन: रक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत सेवाएं, रेफरल सर्विस एवं दवा वितरण उपलब्ध कराया जाना पूर्व की भांति सुनिश्चित करें।
साथ ही प्रत्येक संस्था पर कोविड-19 हेतु फीवर क्लीनिक भी पूर्व की भांति संचालित रहेंगे। प्रत्येक संस्था पर फीवर क्लीनिक हेतु राज्य कार्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुसरण किया जाए ताकि फीवर क्लीनिक के द्वारा अधिक से अधिक आमजन को स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुंचाया जा सके।