मंदिरों में पूजा-अर्चना कर सुनी जन समस्याएं
प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह शुक्रवार को ग्रामीण अंचल में भ्रमण पर रहे। उन्होंने विकास खण्ड मुरार में स्थित गृह ग्राम दंगियापुरा पहुँचकर अपनी माताश्री का आशीर्वाद लिया। साथ ही दंगियापुरा में संतश्री मनीरामदास जी महाराज, भिंड जिले के ग्राम नसरोल में संतश्री मस्तराम महाराज मंदिर एवं दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता मंदिर व कुँअर बाबा मंदिर के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी कठिनाइयां व समस्याएँ भी सुनीं। साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं व मांगों का समाधान समयबद्ध कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा। श्री कुशवाह ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आएँ। विभागीय अधिकारी इसमें आप सबको पूरा सहयोग देंगे। ग्रामीण अंचल में भ्रमण के बाद राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर पहुँचकर विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया। |