ग्राम काउपुरा के क्षेत्र में मार्गो को किया अवरूद्ध |
श्योपुर |
कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय के निर्देशन में वीरपुर क्षेत्र के अतंर्गत ग्राम काउपुरा इलाके में राजस्व, पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अवैध रेत खनन पर आज कार्यवाही कर 300 घन मीटर (100 ट्राली) अवैध रेत के भडारण को नष्ट किया जाकर रेत ढोने वाले मार्गों को जेसीबी के माध्यम से अवरूद्ध करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
एसडीएम विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड एवं एसडीओपी श्री वीरेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में वीरपुर तहसीलदार श्री वीरसिंह आवासिया एवं अन्य अधिकारियों की टीम द्वारा वीरपुर के ग्राम काउपुरा में चंबल नदी के किनारे घाट पर जेसीबी के माध्यम से 4-5 फीट के गड्डे खुदवाकर रेत ले जाने वाले रास्तो को अवरूद्ध करने की कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ग्राम काउपुरा में श्री रामवीर रावत पुत्र श्री रामबिलास रातव के विरूद्ध अवैध भण्डारण का प्रकरण बनाया जाकर 36 घन मीटर रेत जब्त करने की कार्यवाही प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग के माध्यम से सुनिश्चित की गई।