राज्य शासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशानुसार अब राजस्व अभिलेखों की प्रतिलिपि अब कहीं से भी से ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 94 एवं 105 के अधीन इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में उपलब्ध अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपियों को प्राधिकृत वेबपोर्टल एवं प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से एक अगस्त से जारी किया जाना है। इस कार्य में नए अभिलेख वे होंगे, जिन्हें रिकार्ड रूम से स्केन कर भू-अभिलेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है तथा आरसीएमएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति होगी। यह सेवा एक अगस्त से शुरु होगी। राजस्व अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों को अभिलेखों की प्रतिलिपि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदान की जायेगी। इस सेवा के प्रारंभ होने से नागरिकों को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी ऑनलाईन प्राप्त हो सकेगी। प्राधिकृत वेबसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर पब्लिक यूजर, पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजीटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित षूल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकता है। प्राधिकृत सेवा प्रदाता लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाईन, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर तथा ऑनलाईन के माध्यम से अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है।
राजस्व अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि अब कहीं से भी हो सकेगी प्राप्त
Wednesday, July 29, 2020
0
Tags