कोरोना वायरस के भेष में लोगों को दे रहे हैं मास्क लगाने की समझाइश-----
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस साझा पहल में जिला प्रशासन, राष्ट्रीय सेवा योजना, आवाज और यूनिसेफ इस अभियान में कोरोना जागरूकता के लिए संयुक्त रूप से अभियान में जुड़े हुए हैं। इसके साथ ही जन जागरूकता के लिए वाहन भी चलाया जा रहा है। अभियान में कोरोना से गंभीर रूप से प्रभावित क्षेत्रों मेनिट चौराहा, माता मंदिर चौराहे से पीएंडटी चौराहा होते हुये भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहा, रेतघाट, मोती मस्जिद, हमीदिया अस्पताल, कर्फ्यू माता, हमीदिया अस्पताल, रॉयल मार्केट, ईदगाह हिल्स, लालघाटी चौराहा, हलालपुरा, बैरागढ़, कोहेफिजा तक चलाया गया। इस अभियान में अशोका गार्डन थाने पर चलने वाली यातायात पुलिस ने चैकिंग के दौरान भी लोगों को जागरूक किया गया। अभियान में विशेष रूप से हाथ धुलाई, मास्क लगाने, भौतिक दूरी रखने, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने, हाथ न मिलाने, फीवर क्लिनिक आदि को लेकर जागरूक किया गया। इस अभियान में विशेष रूप से कोरोना समय में बच्चों की सुरक्षा से जुड़े संदेशों के माध्यम से भी जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा है। सार्थक लाईट एप और आरोग्य सेतु एप को भी डाउनलोड कराया जा रहा है। |