ग्राम पंचायत में बन रही पीसीसी सड़क में काम करके खुश हैं प्रवासी मजदूर
रीवा कोरोना संक्रमण काल में हजारों की संख्या में लोग लॉकडाउन के कारण अनेक शहरों में फंस गये थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सहृदयता व शासन एवं प्रशासन की तत्परता से बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने गांव लौटे मगर यहां आकर उनके सामने रोजी रोटी की समस्या सामने आ गयी।
प्रवासी मजदूरों के लिये संजीवनी का काम किया नरेगा व पंच, परमेश्वर योजना ने। योजना के तहत मऊगंज जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत रकरी में बनने वाली पीसीसी सड़क में काम पाकर प्रवासी मजदूर खुश हैं क्योंकि उनको रोजगार उनके गांव में ही मिल गया। ग्राम पंचायत रकरी में बहेराडाबर मुख्यमार्ग से हरिजन बस्ती पचपहरा तक 380 मीटर लम्बाई की 10.54 लाख रूपये से बनने वाली पीसीसी सड़क से 100 घरों के 400 व्यक्तियों को लाभ होगा । इस काम में 25 मजदूरों में प्रवासी श्रमिक गौरव साकेत जो दमन से वापस आये हैं तथा मधुरेश जो हैदराबाद से वापस अपने घर लौटे हैं काम पाकर खुश हैं। वह मुख्यमंत्री के साथ गांव की प्रधान श्रीमती रागिनी सिंह को भी धन्यवाद देते हैं क्योंकि उन्हीं के कारण इन्हें गांव में काम मिला। गौरव व मधुरेश कहते हैं कि उनको गांव में रोजगार मिला तथा उनका गांव में बनने वाली सड़क में योगदान रहा यह उनके लिये सौभाग्य की बात भी है।