Type Here to Get Search Results !

प्रमुख सचिव श्री मंडलोई ने किया इटारसी अस्पताल का निरीक्षण



    प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई ने आज इटारसी में एसपीएम अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह गोर, जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर जैसानी उपस्थित रहे।
    श्री मंडलोई ने इटारसी अस्पताल में समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केन्द्र, फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजो को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी चिकित्सको से प्राप्त की। उन्होंने रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु की जा रही कार्यवाही एवं फस्र्ट कान्टेक्ट एवं सेकेण्ड कान्टेक्ट की विस्तार से जानकारी ली। श्री मंडलोई ने कहा कि कोरोना संक्रमित आए सभी व्यक्तियो की कान्टेक्ट ट्रेसिंग कर समस्त फस्र्ट कान्टेक्ट की सेम्पलिंग की कार्यवाही की जाए एवं उन्हें संस्थागत क्वारेनटाइन करें। उन्होंने चिन्हित कन्टेनमेंट जोन में लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओ और सामग्री निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराएं। श्री मंडलोई ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजो की शीघ्र फस्र्ट कान्टेक्ट ट्रेसिंग करे ताकि कोरोना को प्राथमिक स्तर पर नियंत्रण किया जा सके।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.