प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाय) के प्रभावी क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिये शासन द्वारा राज्य स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति (एसएलएएमसी) का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विभाग हैं। समिति में 6 अन्य सदस्यों को नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त समिति अध्यक्ष द्वारा मत्स्य पालन से संबद्ध 2 सदस्यों को नामांकित करने का प्रावधान भी किया गया है। साथ ही, अध्यक्ष आवश्यकता अनुसार अन्य राज्य स्तरीय शासकीय कर्मियों को समिति के सदस्य के रूप में नामांकित कर सकेंगे। संचालक मत्स्य उद्योग मध्यप्रदेश समिति के सदस्य सचिव नियुक्त किये गये हैं।
राज्य स्तरीय समिति जिलों से प्राप्त मत्स्य पालन की वार्षिक कार्य-योजना के आधार पर प्रदेश की कार्य-योजना बनाकर अनुमोदन उपरांत भारत सरकार को अनुशंसा सहित अग्रेषित करेगी। यह समिति राज्य स्तर पर प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण और अनुश्रवण करेगी। समिति योजना की गतिविधियों का राज्य स्तरीय अन्य योजनाओं और गतिविधियों के साथ कन्वर्जन्स कराने का कार्य भी करेगी। प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के हितग्राही मूलक उप-घटकों/गतिविधियों के सुगम क्रियान्वयन के लिये बैंकों/वित्तीय संस्थानों के साथ लिंक कराने का काम भी समिति द्वारा किया जायेगा। समिति के कार्यों को सुगम बनाने के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत गठित राज्य कार्यक्रम इकाई (एसपीयू) समस्त आवश्यक सहयोग प्रदान करेगी।
समिति के सदस्य के रूप में प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, प्रमुख सचिव जल संसाधन विकास विभाग, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, प्रभारी अधिकारी, केन्द्रीय मत्स्यकीय शिक्षण संस्थान केन्द्र पवारखेड़ा और संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति हैं।