गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज दतिया में भदौरिया की खिड़की के बाहर प्रधानमंत्री जनकल्याकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान कार्यालय का शुभारंभ किया।
इस मौके पर श्री दिलीप बाल्मीकि ने अभियान के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार की विविध कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। जिन पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन्हें उन योजनओं का लाभ दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम को श्रीमती रानी शर्मा ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर सर्वश्री सुरेन्द्र योगेश सक्सेना, जगदीश रिछारिया, संजीत रिछारिया, रमेश नाहर, रामरतन, कुमकुम रावत, नेहा रजक, राघवेन्द्र यादव, आकाश सोनी, महेश कुशवाह, एम.एल. कुशवाह, बालकिशन कुशवाह उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार अभियान कार्यालय एवं क्लीनिक का शुभारंभ - ग्वालियर
Saturday, July 18, 2020
0
Tags