मुख्य नगरपालिका अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (बीएलसी) घटक में आवास निर्माण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदन प्रस्तुत उपरान्त हितग्राहियों का चयन नवीन लिस्ट में हुआ है। फार्म की जांच के पश्चात दस्तावेज की कमी पाई गई है। उन्होंने बताया कि उक्त दस्तावेज जमा किए जाने के लिए हितग्राहियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई है। जिन हितग्राहियों के फार्म में दस्तावेज की कमी है।
सीएमओ नगरपालिका ने कहा है कि सभी हित ग्राहियों को 7 दिवस के अंदर अनिवार्य रूप में जरूरी दस्तावेज लेकर आवास शाखा कार्यालय में नगरपालिका परिषद मण्डला में जमा करें। हितग्राहियों द्वारा दस्तावेज जमा न करने की स्थिति में प्रकरण शागन को प्रेषित नहीं जा सकेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं हितग्राही की होगी। 7 दिवस तक समस्त रूप से पूर्ण आवेदनो की डी.पी.आर. तैयार कर शासन को भेजी जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के दस्तावेज 7 दिन में जमा करें - मण्डला
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags