कलेक्टर ने आज एक बार फिर किल कोरोना अभियान के तहत दिया प्रशिक्षण----
इंदौर ज़िले में किल कोरोना अभियान के तहत किया जा रहा सर्वे पूरी दक्षता के साथ होना चाहिए। सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी, डेंगू और मलेरिया के मरीज़ निकलकर आए और इसकी एंट्री सार्थक ऐप एवं और जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए स्थानीय ऐप में की जाए। सभी एडीएम सर्वे कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करें। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आज रवींद्र नाट्य गृह में आयोजित प्रशिक्षण में यह बात कही। उन्होंने अब तक हुए सर्वे की समीक्षा की और पाई गई कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे कार्य के संबंध में व्यवहारिक रूप से ख़ुद प्रशिक्षण दिया। इस दौरान आयुक्त नगर निगम सुश्री प्रतिभा पाल सहित सभी एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार, सर्वेलेंस डॉक्टर, एएनएम और अन्य मैदानी अमला उपस्थित था।