Type Here to Get Search Results !

पिछड़े वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें

उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग आयोग डॉ. प्रजापति ने ओंकारेश्वर की बैठक में दिए निर्देश


राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने गुरूवार को ओंकारेश्वर आये। उन्होंने एनएचडीसी रेस्ट हाउस में पिछड़ा वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डॉ. प्रजापति ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ने पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं संचालित की है। पिछड़े वर्ग के युवाओं को नौकरियों में आरक्षण के साथ साथ स्वरोजगार योजनाओं के तहत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ऋण व अनुदान भी दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं का क्रियान्वयन जिले में बेहतर ढंग से करें।
     बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े ने पिछड़े वर्ग के लिए संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास सुविधा उपलब्ध है तथा उन्हें निर्धारित समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार पिछड़ा वर्ग के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक मदद दी जा रही है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, अनुविभागीय अधिकारी पुनासा डॉ. ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती संध्या जाधव के साथ साथ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग श्री रामलाल पंगारे, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, राजस्व, शिक्षा, पुलिस सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। सभी विभागीय अधिकारियों ने पिछड़े वर्ग के लिए उनके विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. प्रजापति को दी।     


डॉ. प्रजापति ने ओंकारेश्वर में किए ज्योतिर्लिंग के दर्शन

    राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग नई दिल्ली के उपाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार प्रजापति ने गुरूवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर जाकर दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट की ओर से उनका स्वागत कर, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.