कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया नियुक्ति आदेश |
जबलपुर | |
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भरत यादव ने जिले में फोटो निर्वाचक नामावली से संबंधित समस्त कार्य समयावधि में संपन्न कराने के उद्देश्य से विधानसभावार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कर दिया है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामान्य निर्वाचन शाखा द्वारा जारी आदेश के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र 95-पाटन का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आशीष पांडे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाटन को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी तहसीलदार पाटन एवं श्याम नंदन चंदेले प्रभारी तहसीलदार मझौली को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 96-बरगी का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुराग तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)शहपुरा तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नीता कोरी तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण एवं राजेश कुमार सिंह तहसीलदार शहपुरा को, विधानसभा क्षेत्र 97 जबलपुर पूर्व (अ.जा.) का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रिषभ जैन, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अधारताल तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा तहसीलदार अधारताल एवं गौरव पांडेय नायब तहसीलदार अधारताल को, विधानसभा क्षेत्र 98 जबलपुर उत्तर का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डिप्टी कलेक्टर मेघा पवार को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संदीप जायसवाल नायब तहसीलदार अधारताल एवं सुषमा धुर्वे, नायब तहसीलदार अधारताल को, विधानसभा क्षेत्र 99 जबलपुर केन्ट का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिव्या अवस्थी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) रांझी को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्वाती आर सूर्या, तहसीलदार रांझी एवं नीरज तखरया, नायब तहसीलदार केंट को, विधानसभा क्षेत्र 100 जबलपुर पश्चिम का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मणीन्द्र कुमार सिंह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव तहसीलदार गोरखपुर एवं श्याम सुंदर आनंद, नायब तहसीलदार गोरखपुर को, विधानसभा क्षेत्र 101 पनागर नम: शिवाय अरजरिया, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जबलपुर ग्रामीण को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दिलीप चौरसिया, प्रभारी तहसीलदार पनागर एवं नेहा जैन, नायब तहसीलदार पनागर को, विधानसभा क्षेत्र 102 सिहोरा (अ.ज.जा.) चंद्रप्रताप गोहल, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सिहोरा का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राकेश चौरसिया तहसीलदार सिहोरा और प्रदीप कुमार कौरव तहसीलदार कुंडम को नियुक्त किया गया है।