पीएम स्वनिधि योजना के तहत पंजीकृत हितग्राही/पथ विक्रेताओं को 10 हजार रूपए का ऋण स्वीकृत करने हेतु फार्म ऑनलाइन भरे जाना है। इच्छुक हितग्राहियों का मोबाइल नम्बर उनके आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
उपायुक्त नगर निगम ग्वालियर श्री देवेन्द्र चौहान ने योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत हितग्राहियों का बैंक खाते में भी आधार व मोबाइल नम्बर लिंक होना आवश्यक है। ऐसे हितग्राही जिनका मोबाइल नम्बर आधार से लिंक नहीं है, वे तत्काल आधार केन्द्र पर जाकर मोबाइल नम्बर को आधारकार्ड से लिंक कराएं। आधार कार्ड से मोबाइल नम्बर लिंक होने के पश्चात ही ऋण फार्म संबंधित जोन कार्यालय से ऑनलाइन भरा जा सकेगा।
उन्होंने ऋण के इच्छुक सभी हितग्राहियों एवं पथ विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे मोबाइल नम्बर आधार से लिंक कराकर ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण हेतु मोबाइल नम्बर आधार से लिंक होना जरूरी
Tuesday, July 07, 2020
0
Tags