होशंगाबाद, मंडला, अशोकनगर, उज्जैन एवं आगर-मालवा जिले में रेत खदानों के लिये पूर्व में जारी की गई ई-निविदा को लाईव रखते हुए पूर्व में निर्धारित निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव खोले जाने की तिथि को बढ़ाया गया है। अब नई निर्धारित तिथि अनुसार निविदा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, तकनीकी निविदा खोलने की तिथि 19 अक्टूबर और वित्तीय निविदा खोलने की तिथि 23 अक्टूबर की गई है। निविदा विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है।
महाप्रबंधक (खान) ने बताया कि मानसून के सक्रिय हो जाने से खदानों के पहुँच मार्ग बाधित हो गये हैं और खदानों में पानी भर गया है। इस कारण खदानों का भौतिक निरीक्षण एवं उपलब्ध रेत की मात्रा का आंकलन संभव नहीं है। इस कारण निविदा प्रस्तुत करने और तकनीकी एवं वित्तीय प्रस्ताव खोले जाने की तिथि को बढ़ाया गया है।