ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के 400 केवी उपकेंद्र सूखी सेवनिया भोपाल का आकस्मिक निरीक्षण किया। श्री तोमर ने उप केंद्र के कंट्रोल रूम का तापमान मेंटेन नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इससे कोई दुर्घटना घट सकती है। श्री तोमर ने संबंधित अधिकारी को फोन कर व्यवस्थाएं ठीक करने और इस तरह की लापरवाही की जांच के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने केंद्र के टीन शेड की मरम्मत करवाने और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उप केंद्र के संचालन के संबंध में जानकारी ली।