Type Here to Get Search Results !

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करें - मंत्री श्री डंग

विभागीय अधिकारियों की बैठक ली


नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि अधिकारी लोगों के बीच नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम उठाएँ। उन्होंने कहा कि नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में काफी संभावनाएँ हैं। आवश्यकता इस बात की है कि जनसाधारण को इस सिलसिले में जागरूक बनाया जाए।


मंत्री श्री डंग मंत्रालय में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा चलित पंपों में सरकार ने छूट दी है। शासकीय भवनों में भी सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली की खपत में काफी कमी आ सकती है। मंत्री श्री डंग ने अधिकारियों से विभिन्न जिलों में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के प्रति किसानों की दिलचस्पी की बाबत ब्यौरा लिया।


नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री सोलर पंप, कुसुम 'अ' तथा सोलर रूफटॉप के बारे में भी जानकारी तलब की। बैठक में बताया गया कि जून 2020 तक मुख्यमंत्री सोलर पंप के तहत कुल 18 हजार 313 नग क्षमता स्थापित है।


मंत्री श्री डंग ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के संबंध में विभागीय अधिकारियों से भविष्य की विभागीय योजनाओं का ब्यौरा लिया। उन्होंने मंदसौर क्षेत्र में अस्पताल और कॉलेज भवन में वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग किये जाने की पहल के बारे में भी चर्चा की। मंत्री श्री डंग ने कहा कि अधिकारी पूरी ताकत से इस क्षेत्र में काम करें, तो बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे। नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री डंग ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, अस्पताल आदि में नवकरणीय ऊर्जा का उपयोग काफी उपयोगी साबित होगा। बैठक में पवन ऊर्जा, लघु जल विद्युत परियोजना की क्षमताओं के सिलसिले में भी चर्चा हुई।


मंत्री श्री डंग ने अधिकारियों को हिदायत दी कि वे आज से ही मुख्यमंत्री सोलर पंप के लिये पंजीयन का कार्य शुरू करें। अगली बैठक में इस सिलसिले में जानकारी ली जायेगी कि संबंधित अधिकारियों द्वारा अपेक्षित पहल की गई है अथवा नहीं।


बैठक में प्रमुख सचिव नवकरणीय ऊर्जा श्री संजय दुबे तथा ऊर्जा विकास निगम के एम.डी. श्री दीपक सक्सेना एवं संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कार्यभार ग्रहण करने के पहले मंत्री श्री डंग ने विधिवत् पूजा-अर्चना की।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.