बताई अपनी प्राथमिकताएं, स्थानांतरित पूर्व कलेक्टर श्री विश्वनाथन को दी गई बिदाई, अधिकारियों ने साझा किए अपने अनुभव
कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में नवागत कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जिले के अधिकारियों के साथ प्रथम परिचयात्मक बैठक आयोजित की गयी। आयोजित बैठक में उन्होंने जिले के लिए अपनी प्राथमिकताएं बतायी तथा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनका परिचय भी जाना।
इस अवसर पर स्थानांतरित पूर्व कलेक्टर श्री एस.विश्वनाथन के साथकिये गये कार्यो के संस्मरणों को विभिन्न अधिकारियों द्वारा याद किया गया, अपने अनुभव साझा किए एवं उनके उज्ज्वल भविष्य कि कामना की।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री निलेश परीख सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।