कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग श्री रजनीश श्रीवास्तव ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा श्रीमती देवबाला पिपलोनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस के अंदर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। पत्र में स्पष्ट किया है कि नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री श्रीवास्तव द्वारा आज जिला हरदा में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई । समीक्षा में शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित असंगठित कामगारों ( नगरीय पथ व्यवसाई उत्थान योजना) में जिले की न्यून प्रगति पाए गई । योजना अंतर्गत एक भी प्रकरण वितरण नहीं किए जाने तथा संतोषजनक जवाब ना देने पर कमिश्नर नर्मदापुरम ने परियोजना अधिकारी श्रीमती देवबाला पिपलोनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा श्रीमती पिपलोनिया को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र -
Wednesday, July 29, 2020
0
Tags