नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों की स्वयं की आय में वृद्धि किये जाने के उद्देश्य से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उच्च-स्तरीय समिति का गठन किया गया है। श्री मयंक वर्मा संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास समिति के संयोजक होंगे। समिति नगरीय निकायों के वर्तमान आय के स्त्रोत एवं उनके अनुपात में निर्वहन किये जा रहे दायित्वों का आकलन कर आय के स्त्रोतों में वृद्धि के उपायों और नवीन आय के स्त्रोत सृजित करने पर विचार करेगी। समिति द्वारा आय में वृद्धि के लिये अधिनियमों तथा नियमों में संशोधन के संबंध में भी विचार किया जायेगा। समिति इस संबंध में अन्य विषय-विशेषज्ञों अथवा संस्थानों से भी सुझाव ले सकेगी।
नगरीय निकायों की आय बढ़ाने समिति गठित
Wednesday, July 29, 2020
0
Tags