कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोविड़-19 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये इस्माईल के मकान से बिल्किसबी के मकान तक वार्ड नम्बर 13 मंसूरी मोहल्ला ग्राम पाडल्यामाता, राजू मारवाडी के मकान से विजय जैन के मकान तक एवं अतंरसिंह चंदेल के मकान से सुधीर विश्वकर्मा के मकान तक वार्ड नम्बर 08 बदलीपुरा व खेड़ापति हनुमान मंदिर से चन्द्रशेखर चौरस्या का चौपडा वार्ड नम्बर 08 बजरंग कालोनी नगर पालिका सारंगपुर को घोषित कंटेन्मेंट एरिया का आदेश को भी कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही होने के कारण जारी आदेश निरस्त कर दिया है।
नगर पालिका सारंगपुर पर बने कंटेन्मेंट क्षेत्र, कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त - राजगढ़ |
Tuesday, July 14, 2020
0
Tags