कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोविड़-19 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये गंगाराम पुष्पद के मकान से दांगी दूध डेयरी तक, सुरभी दूध डेयरी से डॉ. चेतन विजयवर्गीय के दवाखाना तक वार्ड न. 15 बाग कुआ टंकी रोड़ नगर पालिका सारंगपुर को घोषित कंटेन्मेंट एरिया का आदेश को भी कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही होने के कारण जारी आदेश निरस्त कर दिया है।
नगर पालिका सारंगपुर पर बने कंटेन्मेंट क्षेत्र, कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त - राजगढ़
Monday, July 20, 2020
0
Tags