कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने कोविड़-19 के तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये शिवनारायण साहू के मकान से लेकर पानी की कुण्ड तक गली नम्बर 01 इंदौरा नाका परसराम मेवाड़े के मकान से नन्द किशोर मेवाड़े के घर तक लक्ष्मीबाई मार्ग जगदीश मेचाड़े के मकान से राजू मेवाड़े के घर तक माली धर्मशाला के सामने वाली गली, प्रताप सिंह अजनार के निवास से लेकर शिवलाल गुर्जर के निवास तक एस.डी.एम. निवास के पीछे वाली गली नगर पालिका ब्यावरा को घोषित कंटेन्मेंट एरिया का आदेश को भी कोरोना का कोई भी एक्टिव केस नही होने के कारण जारी आदेश निरस्त कर दिया है।
नगर पालिका ब्यावरा पर बने कंटेन्मेंट एरिया से मुक्त - राजगढ़ |
Sunday, July 05, 2020
0
Tags