म.प्र. राजपत्र में अधिसूचना 25 जून 2020 को प्रकाशित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.विश्वनाथन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा माह फरवरी एवं मार्च 2020 में गुना जिले के नगरीय निकायों (नगरपालिका परिषद गुना एवं नगरपरिषद आरोन) के वार्डो का परिसीमन किया जाकर मध्यप्रदेश राज्य पत्र (असाधारण) में प्रकाशित कराया गया था। उपरोक्त नगरीय निकायों में किये गये वार्डो के परिसीमन तथा विस्तार को मध्यप्रदेश राज्य पत्र (असाधारण) क्रमांक 201 दिनांक 25 जून 2020 में प्रकाशित अधिसूचना क्रमांक 98,एफ1-227-2020-18-3 दिनांक 25 जून 2020 द्वारा निरस्त किया गया है।
उपर्युक्त अधिसूचना क्रमांक-201 दिनांक 25 जून 2020 के अनुक्रम में उपर्युक्त नगरीय निकायों के वार्डो के विस्तार को निरस्त किये जाने से मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 हेतु अर्हता तिथि 01 जनवरी 2020 की स्थिति में तैयार की गई प्रारूप नामावली का प्रकाशन 01 जुलाई 2020 को कर दावा/आपत्तियां प्राप्त किये जाने की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है।
उन्होंने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) गुना एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरपालिका) नगपालिका परिषद गुना तथा तहसीलदार एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगरपालिका) नगर परिषद-आरोन को निर्देशित किया है कि गुना एवं आरोन नगरीय निकायों में 01 जुलाई 2020 को प्रारूप प्रकाशन एवं दावे/आपत्तियां प्राप्त किये जाने की कार्यवाही को निरस्त किया जाना सुनिश्चित करें।