कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने नगर निगम रीवा के कटरा मोहल्ला, वार्ड क्रमांक 21 में दीपचन्द्र अग्रवाल के घर से भगवानदास ज्वेलर्स के घर तक घोषित कंटेनमेंट एरिया को समाप्त करने के आदेश दिये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र में अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद लगातार दो सप्ताह तक लैब द्वारा कोई पुष्ट मामला नहीं मिलने पर 10 एवं 11 जुलाई की मध्य रात्रि से कंटेनमेंट एरिया समाप्त करने के आदेश जारी किये हैं। यह आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा एवं संबंधित इंसिडेंट कमाण्डर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर जारी किया गया है। इस क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव व्यक्ति पाये जाने पर 28 जून को इसे कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया था।
नगर निगम रीवा के कटरा मोहल्ले में कंटेनमेंट एरिया समाप्त -
Sunday, July 12, 2020
0
Tags