कलेक्टर एवं विहित प्राधिकारी भरत यादव ने मप्र नगर पालिका निगम 1994 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए नगर पालिका निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा और नगर परिषद मझौली के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों के आरक्षण की तिथि एवं स्थल तय कर दिया है।
कलेक्टर कार्यालय के स्थानीय निर्वाचन शाखा से जारी आदेश के अनुसार नगर निगम जबलपुर के वार्डों के आरक्षण संबंधी प्रक्रिया राइट टाउन स्थित मानस भवन में 30 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू की जायेगी। जबकि नगर पालिका सिहोरा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण मानस भवन में 30 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे से और नगर परिषद मझौली के लिए वार्डों का आरक्षण इसी दिन अपरान्ह 3.30 बजे से किया जायेगा। नगर पालिका सिहोरा व नगर परिषद मझौली के वार्डों के आरक्षण हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिहोरा को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है।
नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा एवं नगर परिषद मझौली के वार्डों के आरक्षण प्रक्रिया के दौरान निर्धारित स्थल, दिन व समय पर इच्छुक व्यक्ति उपस्थित रह सकता है।
नगर निगम जबलपुर, नगर पालिका सिहोरा व नगर परिषद मझौली के वार्डों का आरक्षण मानस भवन में 30 को
Tuesday, July 21, 2020
0
Tags