पीड़ित परिवारों को 4 – 4 लाख रूपए की सहायता |
ग्वालियर |
जिले के भितरवार तहसील में धूमेश्वर मंदिर के पास की नदी में नहाते समय तीन युवाओं की मृत्यु हो गई है। मृतक के परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से 4 – 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने घटना के संबंध में बताया है कि भितरवार तहसील में धूमेश्वर मंदिर के पास नदी में नहाते समय तीन युवाओं के डूबने की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी एनडीआरएस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुँचे और तीनों युवाओं के शव निकाल लिए गए हैं। इस घटना में मृत हुए तीनों युवाओं के परिजनों को 4 – 4 लाख रूपए की सहायता प्रदान की जायेगी। मृत हुए तीनों युवा ग्वालियर के चंद्रबदनी नाका निवासी हैं। जिन युवाओं की मृत्यु हुई है उसमें हैप्पी शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा उम्र 20 साल, दीपक प्रजापति पुत्र बलवंत उम्र 21 साल और विशाल चौरसिया पुत्र लक्ष्मण उम्र 20 साल शामिल हैं।
एसडीएम भितरवार श्री अश्विनी रावत ने बताया कि शाम को नदी में नहाते समय युवकों के डूबने की सूचना स्थानीय लोगों से प्राप्त होने पर तत्काल प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी एनडीआरएस टीम को लेकर मौके पर पहुँचे और तीनों युवाओं के शव निकाल लिए हैं।