विमानतल पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अल्प प्रवास पर ग्वालियर पधारे। मुख्यमंत्री श्री सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के निवास स्थान पर जाकर उनके छोटे भाई स्व. अजय प्रताप सिंह तोमर के निधन हो जाने पर शोक संवेदनाऐं व्यक्त कीं और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राजकीय विमान द्वारा सोमवार को प्रात: 10:30 बजे ग्वालियर विमानतल पर आये। उनके साथ प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा श्री बी. डी. शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुहास भगत एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर भी साथ में भोपाल से ग्वालियर आये।
विमानतल पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। ग्वालियर संभाग के आयुक्त श्री एमबी ओझा, आईजी श्री अविनाश शर्मा, डीआईजी ग्वालियर जोन श्री ए.के. पाण्डे, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने मुख्यमंत्री की अगवानी की।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ग्वालियर में लगभग डेढ़ घंटा रूकने के पश्चात राजकीय विमान से दोपहर 12:00 बजे भोपाल के लिए रवान हुए।