मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के आवास पर पहुँचे और उनके छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के अनुज स्व. अजय प्रताप सिंह तोमर (मुन्नू भैया) के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए कामना की और शोक संतृत्प परिवार को यह घोर दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की।
सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री बी डी शर्मा, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भुपेन्द्र सिंह, संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत एवं भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर भोपाल से मुख्यमंत्री के साथ स्व. अजय प्रताप सिंह तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए थे। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के आवास पर पहुँचकर श्रृद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री अनूप मिश्रा व श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, साडा के पूर्व अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह व श्री राकेश सिंह जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
केद्रीय मंत्री श्री तोमर के अनुज मुन्नू भैया का नईदिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कैंसर का इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान गत शनिवार को उनका निधन हो गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्वालियर पहुँचकर केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की
Monday, July 20, 2020
0
Tags