संचालनालय महिला एवं बाल विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के प्रथम वर्ष 2020-21 हेतु 40 प्रतिभागियों के लिए पाठ्यक्रम हेतु आवेदन 07 अगस्त 2020 तक जमा किये जावेगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पाठ्यक्रम के लिए 10 पुरूष एवं 10 महिला शौर्यादल के सदस्य, 10 आंगनबाडी कार्यकर्तायें, 05 आशा कार्यकर्ता तथा 05 पर्यवेक्षक को सम्मिलित किया जायेगा। जिस हेतु आवेदन कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला श्योपुर में 07 अगस्त 2020 तक जमा किये जायेगें। प्रतिभागी की उम्र 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रतिभागी की न्यूनतम योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर के प्रथम तल पर संपर्क किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री समुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम में आवेदन 07 अगस्त तक
Tuesday, July 21, 2020
0
Tags