मूक बधिर दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा। इसके लिये पात्रजनों से आवेदन पत्र 1 अगस्त तक कलेक्टरेट कार्यालय बड़वानी के सामाजिक न्याय कार्यालय में आमंत्रित की गई है।
इस ट्रेड में दिलवाया जायेगा प्रशिक्षण
उपसंचालक सामाजिक न्याय से प्राप्त जानकारी अनुसार मूक बधिर दिव्यांगजनों को मैकेनिक, ब्यूटीशियन, सूत कताई एवं कपड़ा बुनाई, फैशन डिजाइन आदि का प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा । जिससे वे स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन सके । इसके लिये आवेदको की आयु 18 से 35 वर्ष एवं कम से कम 12वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आवेदक सादे कागज पर अपना आवेदन कर सकता है, आवेदन के साथ निःशक्तता प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति लगाया अनिवार्य है।