Type Here to Get Search Results !

मोहनिया में भू-माफिया के विरूद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही दूध-डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाना जमींदोज

    जबलपुर जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने  आज बुधवार की सुबह राँझी अनुविभाग के अंतर्गत ग्राम मोहनियाँ में भू-माफिया एवं आपराधिक तत्वों द्वारा करीब दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई दूध डेयरी एवं अगरबत्ती कारखाने को ध्वस्त करने की कार्यवाही की।


कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर और अपर कलेक्टर संदीप जी आर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही का नेतृत्व एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में किया है। मौके पर तहसीलदार राँझी तथा राँझी और खमरिया के थाना प्रभारी भी मौजूद में एसडीएम राँझी दिव्या अवस्थी के मुताबिक मोहनियां में दिलशाद खान नाम के व्यक्ति द्वारा  जिस पर कई आपराधिक प्रकरण भी दर्ज है करीब दो एकड़ शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर दूध डेयरी, अगरबत्ती कारखाना और दुकानें बना ली गई थी, इनमें से एक दुकान में पटाखों का अवैध रूप से भण्डारण किया गया था। एक स्वीमिंग पूल का निर्माण भी यहाँ चल रहा था जबकि शेष रिक्त भूमि पर खेती की जा रही थी। एसडीएम राँझी ने बताया कि भू- माफिया और आपराधिक तत्वों के खिलाफ  की जा रही इस कार्यवाही के तहत ग्राम मोहनियाँ में ही सतीश सागर नाम के व्यक्ति द्वारा करीब सवा तीन हजार वर्ग फुट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाये गये मकान को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.