कटनी जिले के रीठी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत घुघरी निवासी मथुरा कोल ने इस बार अपनी बंजर जमीन में मनरेगा से मेड़ मंधान कराकर धान की फसल बोई है। ग्राम पंचायत घुघरी के ग्राम सगौड़ी में मथुरा कोल के पास एक हैक्टेयर जमीन थी। जिसमें पानी और सिंचाई का कोई साधन नहीं होने से कोई फसल नहीं ले पाते थे। मथुरा कोल की एक हैक्टेयर जमीन में मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा 45 हजार रुपये की लागत से मेड़ बंधान का कार्य स्वीकृत किया गया। जिसमें मथुरा कोल ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मजदूरी कर अपने खेत में मेड़ बंधान कराया। इस बार बरसात में उनके खेत में धान की लहलहाती फसल देखकर मथुरा कोल बेहद प्रसन्न हैं। उनका कहना है कि सरकारी योजना से बहुत कम लागत में उनकी जमीन बंजर से उपजाऊ हो गई है। अब वह अपने खेतों में मेड़ बंधान हो जाने से रबी और खरीफ की फसल आसानी से ले सकेंगे। |
मेड़ बंधान से बंजर जमीन में लहराई धान की फसल (कहानी सच्ची है)
Sunday, July 05, 2020
0