राज्य शासन द्वारा मंत्रि-परिषद के सदस्यों को मंत्रालय, वल्लभ भवन में विभागों के अनुसार कक्ष आवंटित कर दिये गये हैं।
श्री गोपाल भार्गव, मंत्री लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग को E-116 VB-III, श्री विजय शाह, मंत्री वन विभाग को B-115 VB-II, श्री जगदीश देवड़ा, मंत्री वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को B-206 VB-II, श्री बिसाहूलाल सिंह, मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को B-116 VB-II, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, मंत्री खेल एवं युवक कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार को E-205 VB-III, श्री भूपेन्द्र सिंह, मंत्री नगरीय विकास एवं आवास को B-419 VB-II, श्री एदल सिंह कंषाना, मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को E-115 VB-III, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, मंत्री खनिज साधन, श्रम को B-105 VB-II, श्री विश्वास सारंग, मंत्री चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास को E-310 VB-III, श्रीमती इमरती देवी, मंत्री महिला एवं बाल विकास को D-504 VB-III, डॉ. प्रभुराम चौधरी, मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को E-311 VB-III, डॉ. महेन्द्र सिंह सिसौदिया, मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास को D-507 VB-III, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मंत्री ऊर्जा को B-217 VB-II, श्री प्रेम सिंह पटेल, मंत्री पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण को E-106 VB-III, श्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी को E-217 VB-III, सुश्री उषा ठाकुर, मंत्री पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म को E-318 VB-III, श्री अरविंद भदौरिया, मंत्री सहकारिता, लोक सेवा प्रबंधन को B-106 VB-II, डॉ. मोहन यादव, मंत्री उच्च शिक्षा को E-216 VB-III, श्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण को B-216 VB-II और श्री राजवर्धन सिंह प्रेम सिंह दत्तीगाँव, मंत्री औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन को E-319 VB-III कक्ष आवंटित किया गया है।
इसी तरह श्री भारत सिंह कुशवाह, राज्य मंत्री उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) नर्मदा घाटी विकास को 517 VB-I, श्री इंदर सिंह परमार, राज्य मंत्री स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन को B-427 VB-II, श्री रामखेलावन पटेल, राज्य मंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास को 546 VB-I, श्री रामकिशोर (नानो) कांवरे, राज्य मंत्री आयुष (स्वतंत्र प्रभार), जल संसाधन को 545 VB-I, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव, राज्य मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी को 544 VB-I, श्री गिर्राज दण्डोतिया, राज्य मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास को 540 VB-I, श्री सुरेश धाकड़, राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग को 542 VB-I और श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, राज्य मंत्री नगरीय विकास एवं आवास को 541 VB-I कक्ष आवंटित किया गया है।