पुलिस में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई
सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया के निर्देश पर सहकारिता विभाग ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए हरदा जिले में चना उपार्जन कार्य में अनियमितता बरतने वाले सेवा सहकारी समिति मर्यादित चौकड़ी शाखा खिरकिया के संस्था प्रबंधक श्री दिनेश बघेल की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं, वहीं संस्था प्रबंधक के विरूद्ध पुलिस में एफ.आई.आर. भी दर्ज कराई गई है।
गौरतलब है कि मंत्री श्री भदौरिया ने मंगलवार को मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहली बैठक में ही सहकारी संस्थाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये थे।