Type Here to Get Search Results !

मंत्री डॉ.यादव द्वारा यातायात पार्क का लोकार्पण किया गया

एक अनूठा पार्क जिसमें ट्रैफिक सम्बन्धी जानकारियां दी जायेंगी
उज्जैन ------









     शनिवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा ऋषि नगर में नगर पालिक निगम द्वारा 75 लाख रुपये की राशि से निर्मित किये गये ‘यातायात पार्क’ का लोकार्पण बतौर मुख्य अतिथि किया गया।

इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती मीना जोनवाल ने की। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में श्री विवेक जोशी, श्री सोनू गेहलोत, श्री जगदीश पांचाल, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, श्री विकास रमेशचन्द्र मालवीय, श्री परेश कुलकर्णी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
मंत्री डॉ.यादव ने इस अवसर पर कहा कि उज्जैन शहर के नागरिकों को निरन्तर सौगातें दी जा रही हैं। उज्जैन शहर का नाम स्मार्ट सिटी में शामिल है, इसीलिये यहां निरन्तर नगर पालिक निगम द्वारा नवाचार करते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं। यातायात पार्क एक तरह का अनूठा पार्क है, जिसमें आने वाले नागरिकों और खासतौर पर बच्चों को यातायात सम्बन्धी जानकारियां दी जायेंगी। यातायात पार्क में ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक लाईट, फुटपाथ और ट्रैफिक चिन्ह के बोर्ड लगाये गये हैं, जिसमें काफी रोचक जानकारियां दी गई है। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि समय के साथ-साथ वाहनों की संख्या भी काफी बढ़ गई है, इसीलिये आमजन में और खासतौर पर युवाओं में तथा बच्चों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक होना बेहद जरूरी है। मंत्री डॉ.यादव ने नवीन पार्क बनाये जाने पर अपनी ओर से नगर पालिक निगम को बधाई दी।
मंत्री डॉ.यादव द्वारा इस अवसर पर ट्रैफिक सिग्नल पर रोचक और अनूठे प्रकार से ट्रैफिक नियंत्रण करने वाले जवान श्री अशोक गौड़ का साफा बांधकर और माला पहनाकर सम्मान किया गया। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण में हमारे ट्रैफिक जवानों की विशेष भूमिका होती है। वे दिन-रात कड़ा परिश्रम करते हैं, ताकि शहर में यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि यातायात पार्क के बन जाने से निश्चित रूप से यहां आने के बाद आमजन में यातायात के प्रति जागरूकता फैलेगी।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.