उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा शनिवार को अंकपात चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर परिसर में पौधारोपण किया गया। मंत्री डॉ.यादव द्वारा परिसर में नीम का पौधा रोपित किया गया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद की सान्दीपनि शाखा द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि वर्षा ऋतु के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर वृहद पौधारोपण एक अभियान के तौर पर किया जायेगा। मंत्री डॉ.यादव ने आयोजन के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी को शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम सभापति श्री सोनू गेहलोत, श्री विवेक जोशी, श्री जगदीश पांचाल, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री हरिसिंह यादव, श्री ओम गुप्ता, श्री ईश्वर पटेल, श्री पराग काबरा एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री अविनाश बुंदीवाल ने किया। बताया गया कि पंचमुखी हनुमान मन्दिर परिसर में नीम के लगभग 200 पौधे लगाये जायेंगे।
मंत्री डॉ.यादव द्वारा पंचमुखी हनुमान मन्दिर परिसर में पौधारोपण किया गया - उज्जैन
Sunday, July 19, 2020
0
Tags