गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया प्रवास के दौरान ग्राम सनोरा और ग्राम हतलई में प्रवासी मजदूरों को संबंल योजनान्तर्गत पंजीयन प्रमाण-पत्र और रोजगार गारंटी योजना के जॉबकार्ड वितरित किये। उन्होंने जरूरतमंदों को राहत सामग्री के साथ पौधे भी वितरित किये।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम सनोरा में पौधे-रोपण किया। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल में अधिकाधिक वृक्षारोपण अन्य स्थानों के साथ ही खेतों की मेढ़ों पर भी किया जाये, इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और मिट्टी का कटाव भी रुकेगा। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना संक्रमण काल में सावधानी बरतने की अपील करते हुए लोगों के हाथ सेनेटाइज़ करवाए।
भांडेर में प्रबुद्ध-जनों का किया सम्मान
मंत्री डॉ. मिश्रा ने भांडेर में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में नगर के 25 प्रबुद्ध-जनों को शॉल, श्रीफल और सम्मान-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध और गुणी जनों का आशीर्वाद सदैव मार्ग प्रशस्त करता है।