कोरोना संक्रमण के मददेनजर मेडिकल कालेज को संसाधनों से करे परिपूर्ण- कमिश्नर
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेष पाल की अध्यक्षता में आज कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में आज विषेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद षिरालकर सहित अन्य चिकित्सक अधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में कोरोना संक्रमण की तेज गति को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल को समुचित संसाधनों से परिपूर्ण करने पर विस्तारपूवर्क चर्चा हुई। बैठक में कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने मेडिकल कालेज के प्रबंधन को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण बढ़ते हुए एवं प्रकरणों को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में आवष्यक उपकरणों बेड्स, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, ऑक्सीजन, गददे, बेड्स सीट एवं अन्य सामग्री की समुचित व्यवस्थाए कराए ताकि आवष्यकता पड़ने पर सामग्री का उपयोग किया जा सके। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि आयुष होम्योपैथिक, प्राईवेट चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टॉफ को भी कोरोना पॉजटिव मरीजों के उपचार करने का प्रषिक्षण मुहैया कराए। बैठक में कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के स्टोर प्रबंधन के लिए नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज प्रबंधन के नोड़ल अफिसर के पास शहडोल संभाग के सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों के मोबाईल नम्बर रहें यह भी सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के पास वर्तमान में कितनी सामग्री उपलब्ध है इसका भी सत्यापन कराया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि कोरोना संक्रमण काल में मनमाने तौर पर अनुपस्थित रहने वाले तथा बैगर अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने वाले चिकित्सकों के विरूद्व कार्यवाही प्रस्तावित करें, ऐसे चिकित्सकों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन चिकित्सकों का वीडियों कालिंग के जारिये भी आवष्यक मार्गदर्शन करें। बैठक में कमिश्नर ने मेडिकल कालेज में कैटिंन तत्काल प्रारंभ करने के निर्देष दिए तथा इसके लिए टेण्डर करने के भी निर्देश दिए। कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भर्ती एवं अन्य पैरामेडिकल स्टॉफ के भर्ती केलिए समय-समय पर विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. मिलिंद शिरालकर ने बताया कि मेडिकल कालेज में आरटीपीसीआर मशीन के द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि मेडिकल कॉलेज के पास कोविड-19 के मरीजों के लिए 375 बेड्स उपलब्ध है, मेडिकल कॉलेज के पास समुचित वेंटिलेटर उपलब्ध है और कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का मेडिकल कॉलेज प्रबंधन द्वारा समुचित उपचार किया जा रहा है।