कलेक्टर हरदा एवं जिला दंडाधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कोरोना संक्रमित मरीज़ों के पाए जाने पर महेंद्रगांव में कंटेन्मेंट एरिया बनाने संबंधी आदेश जारी किया है।
जारी आदेशानुसार ग्राम महेंद्रगाँव तहसील सिराली के 3000 वर्ग मीटर को कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया गया है। समस्त ग्राम महेंद्र गांव को बफ़र ज़ोन घोषित किया गया है।
कन्टेन्मेन्ट एरिया एवं बफर जोन के लिये श्री श्यामेन्द्र जायसवाल एसडीएम खिरकिया को इंसीडेन्ट कमान्डर बनाया गया है। श्री रामस्वरूप जायसवाल को राजस्व अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खिरकिया को पुलिस अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। सीईओ जनपद खिरकिया को जनपद अधिकारी एवं बीएमओ को स्वास्थ्य अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।
कन्टेन्मेन्ट एरिया के अंतर्गत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस एरिया के समस्त निवासियों को होम कोरेन्टाईन में रहना अनिवार्य होगा। इस क्षेत्र में विशेष रेपीड रिस्पान्स टीम गठित की जायेगी। मेडिकल टीम घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेगी तथा आवश्यकता होने पर जॉंच सैम्पल लेना सुनिश्चित करेगी। जनपद पंचायत द्वारा क्षेत्र को सैनेटाईज किया जायेगा। बफर जोन में भी व्यक्तिगत स्वच्छता, हाथों की सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य जनपद पंचायत एवं मेडिकल टीम द्वारा किया जायेगा।
महेंद्रगांव कंटेन्मेंट एरिया घोषित - हरदा |
Sunday, July 12, 2020
0
Tags