वसूल की गई छ: लाख रूपये से अधिक की राशि |
गुना
|
डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्रीमति सोनम जैन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जारी आदेश के क्रम में 21 मई 2020 से 30 जुलाई 2020 तक जिले कि विभिन्न नगरीय निकाय क्षेत्रों में 6112 व्यक्तियों पर मास्क नही लगाने के कारण कुल 611200 रूपये का आर्थिक दण्ड लगाया जाकर राशि वसूल की गयी है। इसमें नगर पालिका गुना में 2423, नगर पालिका राघौगढ में 1041, नगर परिषद आरोन 635, नगर परिषद चांचौडा में 822 एवं नगर परिषद कुंभराज में 1191 व्यक्तियों के विरूद्ध आर्थिक दण्ड लगाया जाकर वसूल की गयी राशि शामिल है।