बुरहानपुर जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्य किये जा रहे है। इसी तारतम्य में शाहपुर नगर परिषद् कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए आम नागरिकों को मास्क/फेस कवर लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
आज अपर कलेक्टर श्री राजेश जैन की उपस्थिति में बिना मास्क/फेसकवर लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान धीरेन्द्र सिंह सिकरवार, लेखापाल संजय जैन, पुडलिक भूते, जगन्नाथ महाजन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने महावीर गेट वार्ड क्रमांक 10 पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को मास्क/फेसकवर लगाने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान 01 ट्रेक्टर चालक एवं 11 दो पहिया वाहन चालकों से कुल 1200 रूपये् का जुर्माना भी वसूल किया गया तथा उक्त व्यक्तियों से उठक-बैठक लगाकर हमसे गलती हुई है इस प्रकार बोलते हुए कार्यवाही की गई। सीएमओ धीरेन्द्रसिंह सिकरवार ने आम जनता से आव्हान किया है कि शासन निर्देशों तथा निर्धारित गाईड लाईन का पालन करें सोशल डिस्टेंस तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क/फेसकवर अवश्य लगाये ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम की जा सकें।
मास्क/फेसकवर नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही - बुरहानपुर
Saturday, July 25, 2020
0
Tags