लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने केबिनेट मंत्री के रूप में मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया।
मंत्री श्री भार्गव ने विभागीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक बैठक में विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के विषय में भी चर्चा की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नीरज मण्डलोई, सड़क विकास निगम के एम.डी. श्री श्रीमन शुक्ल तथा प्रमुख अभियंता लोक निर्माण श्री अखिलेश अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।