डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और मेडिकल उपकरणों की कमी जल्द पूरी करें, हमीदिया अस्पताल की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री कियावत ने दिए निर्देश
कोविड 19 से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति की डैथ रिपोर्ट का ऑडिट करें और लापरवाही करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति या अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही करें। भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सीय स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरणों की कमी को जल्द पूरा करें। हमीदिया अस्पताल में कोविड 19 के उपचार में बुनियादी व्यवस्थाओं और चिकित्सीय संसाधनों की पूर्ति के यह निर्देश आज संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल में समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री कियावत ने कहा भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमें इस लॉकडाउन का भरपूर उपयोग करना है। कोविड-19 उपचार के लिए आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं और चिकित्सीय संसाधनों की पूर्ति तत्काल रूप से करें। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में आवश्यक मानव संसाधन चिकित्सा अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन,आईसीयू टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्नीशियन आदि की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी करें। टीबी अस्पताल में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सफाई कर्मी,सुरक्षाकर्मी, नर्स आदि की ड्यूटी लगाएं। कोविड 19 व्यक्तियों के उपचार और जांच के लिए चिकित्सीय उपकरण जैसे मोबाइल डिजिटल एक्सरे,पल्स ऑक्सीमीटर, ईसीजी मशीन, एक्स-रे मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर और बिस्तर आदि की कमी पर अभी से ध्यान दें और पूर्ति के लिए कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि हमीदिया अस्पताल में स्थापित प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा के उपयोग करने के लिए कमेटी का गठन करें । संक्रमण की दशाए और उपचाररत व्यक्ति की अनुकूलता को ध्यान में रखकर प्लाज्मा संग्रह करें। एंटीबॉडी टेस्ट किट की उपलब्धता के लिए टेंडर जारी करें और प्लाज्मा संग्रहण के दौरान आईसीएमआर और भारत शासन के सभी मानकों का पालन करें। समीक्षा बैठक में उपायुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी, उपायुक्त श्रीमती संजू कुमारी, डीन गांधी मेडिकल कॉलेज डॉ अरुणा कुमार, अधीक्षक हमीदिया अस्पताल डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर लोकेंद्र दवे, डॉ शैलेन्द्र पटने आदि उपस्थित थे। |