जिले से 10 जुलाई 2020 को आकोट महाराष्ट्र निवासी 30 वर्षीय महिला, दुर्गापुर चोपना विकासखंड घोडाडोंगरी निवासी 13 वर्षीय बालिका एवं 32 वर्षीय महिला, गेंहूरास लापाझिरी विकासखंड सेहरा निवासी 27 वर्षीय युवती, भयावाडी महदगांव विकासखंड सेहरा निवासी 28 वर्षीय युवती, गजपुर माथनी विकासखंड सेहरा निवासी 35 वर्षीय पुरूष, जामुनझिरी बुडाला विकासखंड आमला निवासी 24 वर्षीय युवती को चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य दल द्वारा कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने पर घर रवाना किया गया।
11 जुलाई 2020 को विवेकानंद वार्ड बैतूल निवासी 43 वर्षीय महिला एवं 43 वर्षीय पुरूष, खंडाराकिला विकासखंड सेहरा निवासी 15 वर्षीय बालक, हमलापुर निवासी 26 वर्षीय युवक को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने पर घर रवाना किया गया।
13 जुलाई 2020 को हमलापुर निवासी 3 एवं 2 वर्षीय बालिका एवं 55 वर्षीय महिला, 14 जुलाई 2020 को रोझड़ा चिचोली निवासी 19 वर्षीय पुरूष, चिल्हाटी विकासखंड प्रभातपट्टन निवासी 28 वर्षीय युवक, ग्राम जामठी विकासखंड सेहरा निवासी 45 वर्षीय पुरूष, 38 वर्षीय महिला तथा 10 वर्षीय बालिका, पाढऱ निवासी 5 वर्षीय बालिका, शाहपुर निवासी 17 वर्षीय युवती को कोरोना बीमारी से स्वस्थ होने पर घर रवाना किया गया।
जिला प्रशासन के बेहतर इंतजामों ओर स्वास्थ्य विभाग की मेहनत तथा कोविड-19 संक्रमित मरीजों की दृढ़ इच्छा शक्ति से यह संभव हो पाया है। यह सभी मरीज अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति व बुलंद हौसले से कोविड-19 पर जीत हासिल कर घर लौटे। कोविड-19 से स्वस्थ हुए इन मरीजों का कहना है कि अस्पताल में उनके उपचार हेतु बेहतर व्यवस्थाएं की गयी।
स्वस्थ हुये व्यक्तियों को एसएमएस (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर) के नियमित पालन हेतु समझाइश देकर रवाना किया गया।
कोरोना योद्धा: कोरोना से स्वस्थ होकर घर रवाना हुये मरीज - बैतूल |
Wednesday, July 15, 2020
0
Tags